सोमवार को श्रीलंकाई टीम (Srilanka Team) ने इतिहास बना दिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम ने पहली बार साल 1992 के बाद 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली श्रीलंका ने टेस्ट मैच के चौथे दिन ये कमाल किया. ऐसा करने में सबसे बड़ा योगदान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) का रहा. चांदीमल 206 रन बनाकर नाबाद रहे जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम ने 554 रन बना डाले. इस तरह श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 190 रन का लक्ष्य सेट किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था.
शतक से चूके दो श्रीलंकाई खिलाड़ी
श्रीलंकाई पारी की बात करें तो दिमुथ करुनारत्ने और कुसल मेंडिस ने शतक मिस किया जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कमिंदु मेंडिस ने अर्धशतक अपने नाम किया. करुणारत्ने और मेंडिस ने 86 और 85 रन बनाए. श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 67 रन की बढ़त के साथ की. चांदीमल और रमेश मेंडिस ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े जिसके बाद मिशेल स्टार्क ने तीसरी नई गेंद से मेंडिस (29) को रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कप्तान पैट कमिंस ने लंच से पहले महेश तीक्षणा (10) को बोल्ड किया. श्रीलंका ने पहला टेस्ट तीसरे दिन लंच से पहले ही 10 विकेट से गंवा दिया था जिसके बाद टीम ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की.आस्ट्रेलिया का वार्न-मुरली ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखना तय है लेकिन श्रीलंका दुनिया की नंबर एक टीम को हराकर सीरीज बराबर करने के लिए प्रतिबद्ध है.
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक बार फिर ओशादा फर्नांडो को कोविड-19 रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में उतारना पड़ा. ओशादा को सीरीज में दूसरी बार रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में उतारा गया है.