ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Sri Lanka vs Australia) के बीच गाले (Galle) के मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसके बीच में श्रीलंका को बड़ा झटका लगा और उनके अनुभवी ऑल राउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews, Covid-19 Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा और श्रीलंका ने उनकी जगह ओशादा फर्नांडो को शामिल किया है. मैथ्यूज ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 गेंदों में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाए थे.ै.
दूसरे दिन के बाद बिगड़ी मैथ्यूज की हालत
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मैथ्यूज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद से ही उनकी तबीयत सह नहीं लग रही थी. तभी कोरोना टेस्ट कराने पर उनका नतीजा पॉजिटिव आया. अब वह टीम से अलग होकर आइसोलेशन में रहेंगे और कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन भी करेंगे. ऐसे में उनकी जगह ओशादा फर्नांडो को टीम से जोड़ लिया गया है.
बारिश ने भी मचाई तबाही
गौरतलब है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां भयंकर बारिश और तूफ़ान ने पहले ही कहर बरपा रखा है. वहीं कोरोना वायरस ने भी एंट्री कर ली है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से एक घंटे पहले श्रीलंका में भयंकर तूफ़ान आया. जिसके चलते मैदान का एक काम चलाऊ स्टैंड भी तबाह हो गया है. इस तरह कठिन परिस्थितयों के बावजूद खिलाड़ियों ने मैदान नहीं छोड़ा और मैच जारी रहा. जिसमें अब श्रीलंका को एक और बड़ा झटका लगा है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया आगे
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी की मदद से गुरूवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक श्रीलंका पर 101 रन की बढ़त हासिल कर ली. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गयी थी. बारिश से प्रभावित दिन में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 313 रन था. ग्रीन और कैरी ने तेजी से 93 गेंद में 84 रन की साझेदारी निभाई जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से आगे बढ़ने के साथ बढ़त हासिल करने में सफल रही. ग्रीन ने 109 गेंद में छह चौके से 77 रन बनाए जबकि कैरी ने 47 गेंद में 45 रन की पारी खेली. इन दोनों से पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 71 रन बनाए.