SL vs AUS: 18 गेंदों में चाहिए थे 59 रन, अकेले दम पर मैच पलट श्रीलंकाई कप्तान ने कंगारुओं से छीनी जीत

SL vs AUS: 18 गेंदों में चाहिए थे 59 रन, अकेले दम पर मैच पलट श्रीलंकाई कप्तान ने कंगारुओं से छीनी जीत

श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 में ऐसा कमाल किया जिसने नया इतिहास बना दिया. शनाका ने 25 गेंदों में 54 रन की पारी खेल श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 में जीत दिला दी. इस जीत के साथ श्रीलंका ने भले ही 2-1 से सीरीज गंवा दी हो लेकिन श्रीलंका की टीम ने खुद को व्हाइटवॉश से बचा लिया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन बनाए. श्रीलंका 17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 118 रन थे. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी. इसके बावजूद उसने एक गेंद बाकी रहते मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम को जीत दिलाने का श्रेय कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को जाता है. टी20 इंटरनेशनल मैच के अंतिम 3 ओवर में अभी तक कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने रन बनाकर नहीं जीती थी.

शनाका ने पलटी बाजी 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के एक समय 98 रन पांच विकेट गिर चुके थे. तभी श्रीलंका के कप्तान शनाका बल्लेबाजी करने आए और सभी को लग रहा था कि मैच अब हाथ से जा चुका है. इसके बाद शनाका ने पहली 9 गेंदों में कुल 3 रन बनाए और उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 से 20 ओवर के बीच में कुल 50 रन बना डाले. इस तरह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा रन चेस करते हुए डेथ ओवर्स में 50 रन अकेले जड़ने का कारनामा अब उनके ही नाम है. शनाका ने 25 गेंदों में 54 रनों नाबाद पारी खेली और पांच चौके व चार छक्के बरसाए.