SL vs AUS : श्रीलंका में आया भीषण तूफ़ान, बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलियाई टीम, तबाह हो गया स्टैंड

 SL vs AUS : श्रीलंका में आया भीषण तूफ़ान, बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलियाई टीम, तबाह हो गया स्टैंड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Srilanka vs Asutralia) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी भारी बारिश और आंधी ने भयंकर तबाही मचाई. इसका नतीजा यह रहा कि दूसरे दिन की शुरुआत से पहले मैदान का एक स्टैंड धवस्त हो गया. हालांकि ये काम चलाऊ स्टैंड था और अच्छी बात ये रही कि किसी भी तरह का किसी को नुकसान नहीं हुआ है. जबकि प्रैक्टिस के लिए जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बाल-बाल बच गई.

खेल शुरू होने के एक घंटे पहले आया तूफ़ान 

गौरतलब है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भी काले बादलों का साया रहा. लेकिन पहले दिन का खेल काफी अच्छा रहा, मगर दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले बारिश और आंधी ने जमकर कहर बरपाया और इसी दौरान एक स्टैंड भी उखड़ गया. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से करीब 1 घंटे पहले बारिश और तेज हवाओं ने उत्पात मचाया.

 

दूसरे दिन सुबह खेल के शुरू होने के समय भी बारिश जारी रही. इस मैच के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे. श्रीलंका पहले 212 पर ढेर हो गई. नाथन लियोन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. जबाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने पर तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए थे.

 

2006 में हुआ था नवीनीकरण 

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम दो तरफ से हिंद महासागर से घिरा हुआ है. 26 दिसंबर 2004 को हिंद महासागर में आए तूफ़ान की वजह से स्टेडियम काफी क्षतिग्रस्त हो गया. 2006 में गाले स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया. 2007 में फिर से गाले स्टेडियम में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत हुई. गाले श्रीलंका के काफी लकी माना जाता है. इसी मैदान पर मुथैया मुरलीधरन ने अपना आखिरी मैच और 800वां विकेट लिया था.