SL vs AUS: हसरंगा की फिरकी में फंसे कंगारू, लेकिन वेड ने मैच निकाल ऑस्ट्रेलिया को दिलाई सीरीज जीत

SL vs AUS: हसरंगा की फिरकी में फंसे कंगारू, लेकिन वेड ने मैच निकाल ऑस्ट्रेलिया को दिलाई सीरीज जीत

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बुधवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. 125 रनों का पीछा करते हुए, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वानिंदु हसरंगा ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और 33 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. लेकिन अंत में मैथ्यू वेड की नाबाद 26 रन की पारी ने 13 गेंद शेष रहते कंगारुओं को सीरीज जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच ने यहां टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

 

124 रन ही बना पाई श्रीलंका

श्रीलंका की तरफ से कोई बल्लेबाज काल नहीं कर पाया और टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 124 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 13 गेंद बाकी रहते 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन चरिथ असालंका ने बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए असालंका ने 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने टीम का कुछ हद तक साथ दिया और 36 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 66 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने 4 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकटे लिए. टीम को अब अपना अंतिम मैच 11 जून को खलेना है.

 

हसरंगा का हमला

ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत में ही झटका लगा जब एरोन फिंच को हसरंगा ने 24 पर बोल्ड कर दिया. श्रीलंका की टीम यहां ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह हावी थी. 6 ओवरों में ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद 12वें ओवर में हसरंगा ने 2 विकेट लेकर टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. चौथी गेंद पर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को 19 और एश्टन एगर को 0 पर बोल्ड कर मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी. 99 रन पर कंगारुओं के 7 विकेट गिर गए थे. 

 

डटे रहे वेड

अंत में पूरी जिम्मेदारी मैथ्यू वेड पर आ गई थी. वेड ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. दूसरे छोर से झाय रिचर्डसन ने उनका पूरा साथ दिया. अंत में दोनों क्रीज पर डटे रहे और श्रीलंका को सीरीज जितवा दिया.