SL vs Aus: मेंडिस की पारी पर भारी पड़े मैक्सवेल के छक्के, बारिश के बावजूद कंगारुओं ने जीता मैच

SL vs Aus: मेंडिस की पारी पर भारी पड़े मैक्सवेल के छक्के, बारिश के बावजूद कंगारुओं ने जीता मैच

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की 80 रन की पारी ने यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बारिश वाले मैच में जीत दिला दी. श्रीलंका (Srilanka) के साथ पहले वनडे मुकाबले में कंगारुओं को 50 ओवरों में 301 रन बनाने थे लेकिन बारिश के कारण ये स्कोर 282 का कर दिया गया. 90 मिनट की बारिश ने यहां ओवर भी घटाए और अंत में 44 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस लक्ष्य का पीछा करना था. जहां अंत में टीम ने dls नियम के तहत ये मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल जीत के हीरो रहे और उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़ 51 गेंद पर 80 रन जोड़े. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

 

ओपनर एरॉन फिंच ने 41 गेंद पर 44 रन बनाए. हसरंगा ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट करवा दिया. बारिश जब आई तो टीम ने 73 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन उस दौरान क्रीज पर मौजूद थे. खेल शुरू होने के बाद लाबुशेन जहां 24 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं स्टोइनिस ने आते ही बल्ला चलाना शुरू कर दिया और 31 गेंद पर 44 रन ठोक डाले. स्टीव स्मिथ ने अपने नाम अर्धशतक किया और 53 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद वो पवेलियन लौट गए. एलेक्स कैरी ने तेजी से 22 गेंद पर 21 रन नबाए जबकि 18 महीनों के बाद चोट के चलते अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले पैट कमिंस 0 पर आउट हो गए. 

 

मेंडिस का धमाल

श्रीलंकाई टीम की बात करें तो दनुष्का गुनाथिलका और पाथुम निसांका ने यहां पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ दो रन के अंतर पर ही अपना विकेट गंवा दिए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली. गुणथिलाका 55 और निस्संका 56 रन बनाकर आउट हुए.

 

इसके बाद कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला. मेंडिस ने असलंका (37) और आखिर में हसरंगा (37) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 300 तक पहुंचाने में मदद की. कुसल मेंडिस ने 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 87 गेंद में 86 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अगर और लाबुशेन को 2-2 विकेट, जबकि झे रिचर्डसन और हेजलवुड ने 1-1 विकेट झटके.