U-19, IND vs AUS Youth Test : ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम एक से बढ़कर एक धाकड़ युवा खिलाड़ियों के साथ भारत दौरे पर आई थी. यहां भारत की अंडर-19 टीम के प्लेयर्स ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 120 रन पर ढेर कर दिया. जिससे भारत की अंडर-19 टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया. भारत ने पहले खेलते हुए हरवंश पंगालिया (117) की पारी से 492 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद एनान (7 विकेट) और अमोलजीत सिंह (9 विकेट) ने मिलकर 16 विकेट झटके. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम उबर नहीं सकी और दूसरी पारी में सिर्फ 95 रन पर ही ढेर हो गई.
भारत ने पहले खेलते हुए बनाए 492 रन
दरअसल, चेन्नई के मैदान में सात से नौ अक्टूबर तक दूसरे यूथ टेस्ट मैच का आयोजन हुआ. इसके पहले दिन अंडर-19 टीम इंडिया ने बल्ले से शानदार नजारा पेश किया और 5 विकेट पर 316 रन बनाए. लेकिन दूसरे दिन हरवंश पंगालिया ने सात चौके और छह छक्के से 117 रनों की पारी खेली. जिससे भारत की अंडर-19 टीम ने पहले खेलते हुए 133.3 ओवरों में 492 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया को खेलना पड़ा फॉलोऑन और 95 पर सिमटी टीम
भारत के विशाल स्कोर के आगे ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कप्तान ओलिवियर पीक ने 199 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के से 117 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 277 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार-चार विकेट मोहम्मद एनान और अमोलजीत सिंह ने लिए. जिससे ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाज पलटवार नहीं कर सके. अंतिम दिन फिर से लेग ब्रेक गेदबाज मोहम्मद एनान और ऑफ स्पिनर अमोलजीत सिंह की फिरकी का जादू चला. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम उबर नहीं सकी और वह 95 पर ही ढेर हो गई. दूसरी पारी में एनान ने तीन विकेट तो अमोलजीत सिंह ने पांच विकेट हॉल लिया. इस तरह अमोलजीत और एनान ने मिलकर 20 में से 16 विकेट अपने नाम किए.