राहुल द्रविड़ के बेटे समित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेंच पर ही बैठे रह गए. उन्हें एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. भारत अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने सामने हुई. इस सीरीज के लिए समित को भी भारतीय स्क्वॉड में चुना गया था, जिसके बाद से फैंस उनके यूथ वनडे में डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, मगर तीनों मैचों में वो भारत की प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आए. जिसके बाद अब चौंकाने वाली वजह सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समित चोटिल हैं और चोट की वजह से वो वनडे सीरीज नहीं खेल पाए. ऐसा माना जा रहा है कि वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का भी हिस्सा है. यदि वो 30 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली दो यूथ टेस्ट मैचों सीरीज के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो उन्हें अंडर-19 लेवल पर एक और मौका मिलना मुश्किल हो सकता है.
महाराजा टी20 में भी नहीं की थी गेंदबाजी
इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि समित को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह रोहित राजावत को टीम में शामिल किया गया, जो शुरुआत में सिर्फ यूथ टेस्ट टीम का हिस्सा थे.
समित ऑलराउंडर हैं. वो दोनों डिपार्टमेंट में अपना योगदान दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने महाराजा टी20 में भी गेंदबाजी नहीं की थी और माना जा रहा है कि शायद फिटनेस के चलते वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कुछ पुष्टि नहीं की है. भारतीय अंडर 19 टीम शुरुआती दोनों मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है.
ये भी पढ़ें :-
शाकिब अल हसन को बांग्लादेश जाने में लग रहा डर, कानपुर टेस्ट से पहले इतनी बड़ी बात बोल गए