INDW vs AUSW : 300वें मैच में एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई यादगार जीत, महिला टीम इंडिया को 6 विकेट से मिली हार

INDW vs AUSW : 300वें मैच में एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई यादगार जीत, महिला टीम इंडिया को 6 विकेट से मिली हार
एलिस पेरी और फीबी लिचफील्ड

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया

एलिस पेरी ने 300वें मैच को बनाया यादगार

महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) के खिलाफ पहले टी20 मैच में बुरी तरह 9 विकेट से हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी कर डाली. महिला टीम इंडिया दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की कसी गेंदबाजी के आगे सिर्फ 130 रन ही बना सकी. इसके जवाबी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने करियर का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली एलिस पेरी की 34 रनों की नाबाद पारी से 131 रनों का चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अब तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. अब सीरीज का अंतिम मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा.

 

130 रन ही बना सकी महिला टीम इंडिया 


मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और 54 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. तभी अंत में रिचा घोष और दीप्ति शर्मा ने महिला टीम इंडिया को संभाला. रिचा ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 23 रनों की पारी खेली. जबकि दीप्ति ने 27 गेंदों में 5 चौके से 30 रन बनाए. जिससे महिला टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दो-दो विकेट किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने लिए.

 

 

300वें मैच को एलिस पेरी ने बनाया यादगार  


131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी बैटर एलिसा हीली और बेथ मूनी ने ओपनिंग में 51 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. तभी 21 गेंदों में चार चौके से 26 रन बनाकर हीली चलती बनी. जबकि 29 गेंदों में दो चौके से 20 रन बेथ मूनी ने भी बनाए. 89 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली एलिस पेरी ने मैदान में कदम रखा और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर इसे यादगार बना डाला. एलिस पेरी ने अंत तक 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 34 रनों की नाबद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर महिला टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

INDW vs AUSW : एलिस पेरी ने T20I मैच में उतरते ही जड़ा खास 'तिहरा', मिताली राज के क्लब में बनाई जगह

साउथ अफ्रीका में हुई अनदेखी, टेस्ट सीरीज छोड़ घर लौटने वाले इशान किशन अब टीम इंडिया से बाहर, फैंस ने BCCI से मांगा जवाब

'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच ज्यादा पैसों की तरफ ही झुकेंगे', भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के दिग्‍गज का बड़ा बयान