INDW vs AUSW : ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर का दर्द आया बाहर, कहा - 19वें ओवर में अगर श्रेयांका...

INDW vs AUSW : ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हरमनप्रीत कौर का दर्द आया बाहर, कहा - 19वें ओवर में अगर श्रेयांका...
हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 1-1 से किया बराबर

ऑस्ट्रेलियाई टीम (India Women vs Australia Women) ने पहले टी20 में 9 विकेट से बड़ी हार के बाद महिला टीम इंडिया के सामने दमदार वापसी कर डाली. ऑस्ट्रेलिया के लिए 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली एलिस पेरी ने 34 रनों की नाबाद पारी से 131 रनों के चेज को बौना बना डाला. जिससे महिला टीम इंडिया को दूसरे मैच में 6 विकेट से हार मिली तो कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द बाहर आया. हरमनप्रीत ने श्रेयांका के 19वें ओवर को टारगेट करते हुए अब बड़ी बात कह डाली.

130 का स्कोर पर्याप्त नहीं था 


हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद कहा कि मेरे हिसाब से हमने जो स्कोर 130 का बनाया था. वह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था. हमारे गेंदबाजों ने सही प्रदर्शन किया. हम 19वें ओवर तक चेज को लेकर गए ये हमारे लिए सकरात्मक चीज रही. इस तरह के मैच में हमें फील्डिंग के स्तर को और बढ़ाना होगा.

वहीं महिला टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर हरमनप्रीत ने आगे कहा कि जब हम मैच के मिडिल में थे तो सोचा कि 150 का स्कोर पर्याप्त होगा. लेकिन फिर हमारे विकेट लगातार गिरते चले गए. अब हमें अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए देखना होगा कि हम क्या कर सकते हैं.

 

19वें ओवर में श्रेयांका ने दिए 17 रन 


वहीं मैच की बात करें तो महिला टीम इंडिया की बल्लेबाज नहीं चली और पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 130 रन ही बना सकी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंद में जीत के लिए अंत में 15 रन की दरकार थी. लेकिन 19वां ओवर करने आई श्रेयांका पाटिल ने दो चौके और एक छक्के से मैच को समाप्त करवा डाला. श्रेयांका ने इस ओवर में 17 रन दे डाले, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर डाला, यही कारण है कि हरमनप्रीत कौर ने श्रेयांका की गेंदबाजी पर भी निशाना साधा.

 

ये भी पढ़ें :- 

साउथ अफ्रीका में हुई अनदेखी, टेस्ट सीरीज छोड़ घर लौटने वाले इशान किशन अब टीम इंडिया से बाहर, फैंस ने BCCI से मांगा जवाब

'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच ज्यादा पैसों की तरफ ही झुकेंगे', भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के दिग्‍गज का बड़ा बयान