हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पिछले मैच में जहां सुपर ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. उसके बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पलटवार किया और तीसरे टी20 मैच में महिला टीम इंडिया को 21 रनों से धूल चटाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में एलिस पैरी ने 47 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम इंडिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी और उनकी टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह तीन मैचों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
40 रन पर गिरे 5 विकेट
106 रन के स्कोर पर शेफाली 41 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाकर चलती बनी और इसके बाद देखते ही देखते 146 रन के स्कोर पर महिला टीम इंडिया का 7वां विकेट गिर गया. यानि 40 रन के भीतर महिला टीम इंडिया ने कुल पांच विकेट गंवाए. इसमें कप्तान हरमनप्रीत भी 27 गेंद में छह चौके से 37 रन पर चलती बनीं. जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा. यही कारण है कि उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा 17 गेंदों में तीन चौके से 25 रन तो अंजलि सरवनी दो गेंदों में दो रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट डार्सी ब्राउन और एशले गार्डनर ने लिए.
मूनी और पैरी का जलवा
सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (22 गेंद, 30 रन और 4 चौके) और पैरी ने तीसरे विकेट के लिए सात ओवर में 64 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. पैरी ने फिर हैरिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हैरिस ने 18 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 41 रन की पारी खेली. जबकि एलिस पैरी ने 47 गेंद में 9 चौके और तीन छक्के से 75 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों तक पहुंचाया. भारत के लिए रेणुका सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके.