हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पिछले मैच में जहां सुपर ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. उसके बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पलटवार किया और तीसरे टी20 मैच में महिला टीम इंडिया को 21 रनों से धूल चटाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में एलिस पैरी ने 47 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम इंडिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी और उनकी टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह तीन मैचों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
गौरतलब है कि मुंबई के ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीसरे मैच के दौरान 173 रनों का पीछा करने जब स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा उतरीं तो दोनों सधी हुई शुरुआत नहीं दिला सकी. 15 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा और फॉर्म में चलने वाली स्मृति सिर्फ एक रन ही बना सकी. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 11 गेंद में तीन चौके से 16 रन बनाकर चलती बनी. इस तरह 33 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अन्य सलामी बल्लेबाज शेफाली और कप्तान हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन जैसे ही 106 रन के स्कोर पर शेफाली के रूप में दूसरा विकेट गिरा उसके बाद विकेटों की लाइन से लग गई.
40 रन पर गिरे 5 विकेट
106 रन के स्कोर पर शेफाली 41 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाकर चलती बनी और इसके बाद देखते ही देखते 146 रन के स्कोर पर महिला टीम इंडिया का 7वां विकेट गिर गया. यानि 40 रन के भीतर महिला टीम इंडिया ने कुल पांच विकेट गंवाए. इसमें कप्तान हरमनप्रीत भी 27 गेंद में छह चौके से 37 रन पर चलती बनीं. जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा. यही कारण है कि उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा 17 गेंदों में तीन चौके से 25 रन तो अंजलि सरवनी दो गेंदों में दो रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट डार्सी ब्राउन और एशले गार्डनर ने लिए.
5 रन पर गिर थे दो विकेट
मैच में इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही, उसने कप्तान एलिस हीली (एक रन) और तहलिया मैक्ग्रा (एक रन) के विकेट क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में गंवा दिए. रेणुका ठाकुर ने सलामी बल्लेबाजी हीली को एलबीडबल्यू आउट किया जबकि अंजलि सरवनी ने तहलिया का विकेट झटका. दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच रन पर दो विकेट था. लेकिन पैरी और फिर ग्रेस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मूनी और पैरी का जलवा
सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (22 गेंद, 30 रन और 4 चौके) और पैरी ने तीसरे विकेट के लिए सात ओवर में 64 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. पैरी ने फिर हैरिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हैरिस ने 18 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 41 रन की पारी खेली. जबकि एलिस पैरी ने 47 गेंद में 9 चौके और तीन छक्के से 75 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों तक पहुंचाया. भारत के लिए रेणुका सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट झटके.