Ind vs Aus : भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दमदार खिलाड़ी हुई बाहर

Ind vs Aus : भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दमदार खिलाड़ी हुई बाहर

 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब जहां 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) इन दिनों घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. उसकी धाकड़ स्पिनर जेस जोनासेन इस टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं.

 

जोनासेन की जगह लेंगी वेलिंगटन
गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ फील्डिंग करते हुए जोनासेन के पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके बाद वह इस दौरे से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह लेग स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंगटन के मंगलवार तक भारत पहुंचने की संभावना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, "तब से उनकी चोट का आकलन किया जा रहा है और सुनिश्चित है कि इस सीरीज में उनकी वापसी के लिए समय काफी कम है. जेस बाकी सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहेंगी और ब्रिसबेन लौटकर अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगी."

 

पहला मैच जीती थी ऑस्ट्रेलिया 
बता दें कि वेलिंगटन पिछला टी20 मुकाबला 2018 में भारत दौरे पर खेली थीं. जिसके चलते चार साल बाद उनकी टी20 ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. इस दौरे के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार सलामी बैटर बेथ मूनी ने 89 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलते हुए 173 रनों के लक्ष्य को बौना बना दिया था. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है. जिसमें हरमनप्रीत की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ एक और मैच की बढ़त बनाना चाहेगी.