ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के रोमांचक चौथे टी20 मैच में महिला टीम इंडिया (Women's Team India vs Australia) काफी करीब आकर सात रनों से हार गई. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में मैच के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि मैच के किस ओवर में महिला टीम इंडिया पीछे रह गई. जिसके चलते उसे अहम मैच के साथ सीरीज भी हाथ से गंवानी पड़ी.
मुझे अंत तक रहना चाहिए था
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी. मगर उनके 30 गेंद में 6 चौके और एक छक्के से 46 रन बनाकर आउट होने के बाद मैच की दिशा कहीं ना कहीं पलट गई. इस पर हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "अगर मैं मैच के अंत तक क्रीज पर रहती तो शायद नतीजा बदल सकता था. लेकिन मैं अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठी."
18वें ओवर में पलटी बाजी
वहीं हरमन के आउट होने के बाद अंत में रिचा घोष ने 19 गेंद में दो छक्के और चार चौके से 210.52 की स्ट्राइक रेट से 40 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि वह महिला टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी. रिचा के साथ दीप्ति शर्मा भी अंत तक 8 गेंद में दो चौके से 12 रन पर नाबाद रहीं. इस तरह रिचा और दीप्ति के बारे में हरमन ने आगे कहा, "मेरे आउट होने के बाद हालांकि मुझे रिचा और दीप्ति पर पूरा भरोसा था. मगर पारी के 18वें ओवर में जब तीन रन ही बने. उसी समय मैच हमारी पकड़ से निकल गया."
बता दें कि महिला टीम इंडिया को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी. मगर उनकी टीम 18वें ओवर में तीन रन और 19वें ओवर में 18 रन मिलाकर कुल 21 रन ही बना सकी. जिसके चलते अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी और वह 12 रन ही बना सकी. इस तरह महिला टीम इंडिया को नजदीकी मैच में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का अंतिम मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा.