बेथ मूनी की 89 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने महिला टीम इंडिया को मुंबई में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में 9 विकेट से हार का स्वाद चखाया. महिला टीम इंडिया के लिए अंत में रिचा घोष (36) और दीप्ति शर्मा (36 रन नाबाद) ने तेजी से रन बटोरे. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन सलामी बल्लेबाजी करने उतरी बेथ मूनी ने भारतीय महिला गेंदबाजों की क्लास लगा डाली और 57 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को हल्का कर डाला. मूनी की बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में जीत हासिल करके पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
मूनी का धमाका
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कहीं भी वह दिक्कत में नजर नहीं आई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बैटर बेथ मूनी और एलीसा हीली के बीच 73 रनों की दमदार ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. यहीं से टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आने लगी. हालांकि तभी हीली 23 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 37 रन बनाकर चली बनी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट नहीं गिरा.
100 रनों की हुई साझेदारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी ताहिला मैक्ग्रा ने मूनी का बखूबी का साथ निभाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की अजेय साझेदारी हुई. मूनी जहां 57 गेंदों में 16 चौके से 89 रन बनाकर नाबाद रही. वहीं ताहिला ने भी 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 18.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान से 173 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम किया.
नहीं चली भारतीय महिला बैटर
वहीं मैच में इससे पहले भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 172 रन बनाए. भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 76 रन के स्कोर पर उनके चार विकेट गिर चुके थे. जिसमें स्मृति मांधना (22 गेंद, 28 रन), शेफाली वर्मा (10 गेंद, 21 रन), जेमिमा रोड्रिगेज (6 गेंद, 0 रन) और कप्तान हरमनप्रीत (23 गेंद, 21 रन) बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सकी. इसके बाद 5वें विकेट के लिए रिचा घोष और देविका वैद्य के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि घोष ने तेजी से 20 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 36 रन बनाए. जबकि दीप्ति शर्मा ने 15 गेंदों में 8 चौके से 36 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके साथ देविका 24 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर 25 रन पर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीसा पैरी ने दो विकेट चटकाए.