Indw vs Ausw : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों 21 रन से हारी महिला टीम इंडिया, कप्तान हरमनप्रीत ने बताई बड़ी वजह

Indw vs Ausw : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों 21 रन से हारी महिला टीम इंडिया, कप्तान हरमनप्रीत ने बताई बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया (India Women vs Australia Women) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में महिला टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मैच में एक समय मजबूत स्थिति में नजर आने वाली महिला टीम इंडिया के अंत में 40 रन पर पांच विकेट गिर गए. जिसके चलते उसे 173 रनों के चेस में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में हार के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि महिला टीम इंडिया से कहां पर बड़ी गलती हुई.

 

डॉट गेंद खेलना पड़ा भारी 
हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती है लेकिन काफी ज्यादा ‘डॉट’ गेंद खेलने से टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी. आस्ट्रेलियाई टीम ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "हां, निश्चित रूप से उन्हें 170 रन के करीब समेटने के बाद हमें लगा था कि हमारे पास मौका था. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ओवर में हमने छह से भी कम रन बनाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. हमने बाउंड्री लगाने के बाद काफी डॉट गेंद खेलीं, हमें स्ट्राइक रोटेट करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका."

 

गौरतलब है कि महिला टीम इंडिया ने  शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे. लेकिन इसके बाद 146 रन के स्कोर तक महिला टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए थे. यानि देखा जाए तो 40 रन के अंदर टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा डाले. इस पर हरमनप्रीत ने आगे कहा, "हम दोनों में से कोई एक अंत तक टिकना चाहता था लेकिन हमें बाउंड्री भी लगानी थी और कभी कभार ऐसे खेलते हुए आप विकेट भी गंवा बैठते हो."

 

हरमन ने आगे अंजलि सरवनी और रेणुका सिंह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, "हां, जिस तरह से वे जिम्मेदारी ले रही हैं और टीम के लिए खेल रही हैं, यह देखना शानदार है. हम उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हैं."

 

(इनपुट-भाषा)