स्मृति मांधना और प्रतिका रावल का धमाल, 25 साल बाद महिला वनडे क्रिकेट में कोई कर सका ये बड़ा कमाल

महिला टीम इंडिया के लिए सलामी बैटर स्मृति मांधना ने जहां 117 रन की पारी खेली तो अन्य ओपनर प्रतिका ने 25 रन बनाए.

SportsTak

SportsTak

स्मृति मांधना 1
1/7

भारत में इसी माह 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने वाला है. जिसके लिए महिला टीम इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में हराकर फॉर्म हासिल कर ली है.

स्मृति मांधना 2
2/7

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 292 रन बनाए और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 190 रन पर रोक दिया. जिससे भारत ने 102 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

स्मृति मांधना 3
3/7

महिला टीम इंडिया के लिए सलामी बैटर स्मृति मांधना ने जहां 117 रन की पारी खेली तो अन्य ओपनर प्रतिका ने 25 रन बनाए. लेकिन इसके साथ ही इस जोड़ी ने कमाल कर दिया.

​​​​​​​स्मृति मांधना और प्रतिका  4
4/7

स्मृति मांधना और प्रतिका की जोड़ी ने मैच में ओपनिंग करते हुए 70 रन की शुरुआत दिलाई. जिससे 25 साल बाद महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा करिश्मा हुआ.

​​​​​​​स्मृति मांधना और प्रतिका  5
5/7

स्मृति मांधना और प्रतिका की जोड़ी अब एक साल के भीतर ओपनिंग में 1000 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई और उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया.

​​​​​​​स्मृति मांधना और प्रतिका  6
6/7

स्मृति मांधना और प्रतिका ने मिलकर 1028 रन की पार्टनरशिप बनाई और महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली अब दोनों पहली सलामी बैटर बनीं हैं.

बेलिंडा क्लार्क 7
7/7

इस लिस्ट में अभी तक ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली का नाम दर्ज था. इन दोनों ने ओपनिंग में मिलकर साल 2000 में 905 रन बनाए थे.