ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 412 रन का स्कोर बना दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की बैटिंग की और भारतीय महिला टीम के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया. एलिसा हीली की कप्तानी में खेल रही टीम 47.5 ओवर में 412 रन पर आउट हुई. उसकी पारी में 13 गेंद बाकी रह गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने 138 रन की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा जॉर्जिया वॉल ने 81 और एलिस पैरी ने 68 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 60 चौके व पांच छक्के लगे.
ऑस्ट्रेलिया ने 412 के स्कोर के जरिए वनडे में संयुक्त रूप से अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले 1997 में उसने डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में तीन विकेट पर 412 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार इस फॉर्मेट में 400 प्लस का स्कोर खड़ा किया. महिला क्रिकेट में सर्वोच्च वनडे स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. उसने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 491 रन बनाए थे. भारत ने अभी तक एक बार वनडे में 400 प्लस रन बनाए हैं. उसने 2025 में ही राजकोट में आयरलैंड के सामने पांच विकेट पर 435 रन बनाए थे.
महिला क्रिकेट में क्या है सर्वोच्च लक्ष्य का रिकॉर्ड
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए इतिहास रचना होगा. महिला क्रिकेट में वनडे में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 302 का स्कोर हासिल किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगाए 60 चौके-छक्के
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में कुल 60 चौके लगाए. यह महिला क्रिकेट में एक पारी में दूसरे सर्वाधिक है. रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जिसने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 64 चौके लगाए थे. मूनी ने 138 रन के जरिए भारतीय महिला टीम के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया. रिकॉर्ड क्लेयर टेलर के नाम है जिन्होंने 2006 में लॉर्ड्स में नाबाद 156 रन बनाए थे.