Babar Azam Fight : बाबर आजम से Live मैच में भिड़ा बांग्लादेशी खिलाड़ी, तीखी बहस के बीच अंपायर ने किया बचाव, देखें Video

Babar Azam Fight : बाबर आजम से Live मैच में भिड़ा बांग्लादेशी खिलाड़ी, तीखी बहस के बीच अंपायर ने किया बचाव, देखें Video
BPL मैच के दौरान बाबर आजम से बहर करता बांग्लादेशी खिलाड़ी

Highlights:

Babar Azam Fight in BPL : बाबर आजम की हुई तीखी बहस

Babar Azam Fight in BPL : बांग्लादेशी खिलाड़ी पर भड़के बाबर आजम

Babar Azam Fight in BPL, Video : बांग्लादेश ने इन दिनों जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बाबर आजम (Babar Azam) से एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भिड़ बैठा. जिससे बाबर आजम भी अपना आप खो बैठे और काफी देर तक उनकी बांग्लादेशी खिलाड़ी से तीखी बहस होती रही. ऐसे में माहौल गरम होता देख मैदानी अंपायर बीच में आए और उन्होंने मामले को शांत कराया. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बाबर आजम से कौन भिड़ा ?


दरअसल, बीपीएल का 12वां मैच रंगपुर राइडर्स और दुर्दांतो ढाका की टीम के बीच खेला गया. रंगपुर के लिए ओपनिंग करने आए बाबर आजम बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ढाका की टीम की अराफत ने जैसे ही बाबर आजम वाली टीम के नुरुल हसन का 13वें ओवर की तीसरी गेंद में विकेट लिया. इसके बाद बाबर आजम को ढाका के विकेटकीपर इरफ़ान सुकुर ने स्लेज किया. जिस पर बाबर आजम भी अपना आप खो बैठे और उनके साथ बीच मैदान में तीखी बहस होने लगी. जिसमें बाद में मैदानी अंपायर बाबर के पास आए और उन्हें शांत कराया गया, जबकि विकेटकीपर को दूर जाने के लिए कहा गया.

 

 

 

बाबर आजम ने जड़ी फिफ्टी 


वहीं मैच की बात करें तो बाबर आजम ने तीखी बहस के बाद बल्ले से करारा जवाब दिया और 46 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 62 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रन बनाए. इसके बाद रंगपुर के लिए बांग्लादेश के फेमस ऑफ स्पिनर महेदी हसन ने 3.3 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटके, जबकि दो-दो विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई और हसन महमूद ने लेकर ढाका की टीम को 16.3 ओवरों में 104 रन पर ही समेटकर 79 रनों से जीत हासिल कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

5 साल धोनी की CSK का रहा हिस्सा, 20 चौके और 5 छक्के से अब ठोका रिकॉर्ड तिहरा शतक, जानें कौन है ये धुरंधर?

U-19 World Cup : न्यूजीलैंड को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, नसीम के भाई ने लिया शाहीन अफरीदी वाली टीम की हार का बदला

IND vs ENG: केएस भरत की गलती ने भारत से छीना विकेट, जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में पकड़ा सिर, रोहित से मांगा जवाब!