BPL : पाकिस्तानी गेंदबाज ने बांग्लादेश में बरपाया कहर, 24 गेंद में 5 विकेट लेकर रिजवान की टीम को दिलाई जीत

BPL : पाकिस्तानी गेंदबाज ने बांग्लादेश में बरपाया कहर, 24 गेंद में 5 विकेट लेकर रिजवान की टीम को दिलाई जीत
पाकिस्तान के लिए मैच के दौरान विकेट लेने के बाद आमिर जमाल

Story Highlights:

Bangladesh Premier League : आमेर जमाल ने बरपाया कहर

Bangladesh Premier League : पांच विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

Bangladesh Premier League : बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) जारी है. जिसमें कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स के बीच मैच खेला गया. कोमिलिया की तरफ से पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल जैसे दो बड़े नाम के खिलाड़ी खेल रहे थे. रिजवान ने जहां बल्ले से 21 रन बनाए. इसके बाद टी20 मैच में पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे 149 रन बनाने वाली कोमिलिया ने खुलना को 115 रन पर ढेर करने के साथ 34 रन से हराया.

कोमिलिया ने बनाए 149 रन 


मीरपुर के मैदान में कोमिलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कोमिलिया के मैदान में कप्तान लिटन दास ने 30 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 28 गेंदों में दो चौके से 21 रन मोहम्मद रिजवान ने भी बनाए. जिससे कोमिलिया की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 149 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :- 

U19 World Cup 2024: भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले कप्‍तान को क्‍यों मिली शुभमन गिल के शहर जाने की सलाह?

U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा

IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने विराट कोहली को किया चैलेंज, कहा- मेरी टीम को उसका इंतजार है, मैं उसे...