BPL 2022: मैदान पर ही सिगरेट पीने लगा ये ओपनर बल्लेबाज, अधिकारियों ने दे दी बड़ी सजा

BPL 2022: मैदान पर ही सिगरेट पीने लगा ये ओपनर बल्लेबाज, अधिकारियों ने दे दी बड़ी सजा

नई दिल्ली। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) विवादों में हैं. मिनिस्टर ढाका और कोमिला विक्टोरियंस मुकाबले से पहले उन्हें मैदान पर सिगरेट पीते देखा गया. शहजाद की सिगरेट पीती हुई तस्वीर अब वायरल हो चुकी है. अफगानिस्तान (Afghanistan) का ये स्टार ओपनर मैदान पर बिना किसी परवाह के धुआं उड़ा रहा था. शहजाद की ये फोटो जैसे ही वायरल हुई उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में शुक्रवार को दोनों मुकाबला बिना कोई गेंद डाले स्थगित कर दिए गए. यहां मैच में शुरू से ही बारिश का साया था.

बता दें कि, मोहम्मद शहजाद को मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई. उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते एक डीमेरिट पॉइंट भी लगाया गया है. मोहम्मद शहजाद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इस धारा के तहत खेल भावना के उलट काम करना आता है.