49 बॉल पर 90 रन ठोकने वाले ओपनर पर भारी पड़े क्रिस गेल, धोनी के दोस्‍त ने भी गेंद और बल्‍ले से मचाया धमाल

49 बॉल पर 90 रन ठोकने वाले ओपनर पर भारी पड़े क्रिस गेल, धोनी के दोस्‍त ने भी गेंद और बल्‍ले से मचाया धमाल

सिलहट. बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में मंगलवार रात फॉर्च्‍यून बारिशाल और सिलहट सनराइजर्स (fortune barishal vs sylhet sunrisers) के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में बारिशाल ने आखिरी ओवर में 12 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में मजेदार बात ये रही कि बारिशाल की ओर से ओपनिंग पर उतरे आक्रामक बल्‍लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) 45 गेंद पर नाबाद 51 रन की पारी खेलकर भी छा गए जबकि सिलहट सनराइजर्स (Sylhet Sunrisers) के ओपनर कोलिन इंग्राम 49 गेंद पर ताबड़तोड़ 90 रन बनाने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. बारिशाल से मिले 200 रन के लक्ष्‍य के जवाब में सिलहट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्‍त ड्वेन ब्रावो ने 13 गेंद में 34 रन बनाने के बाद दो विकेट भी लिए.  

गेल ने ब्रावो के साथ मिलकर मचाया धमाल
मैच में रवि बोपारा की कप्‍तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बारिशाल को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया. टीम के लिए मुनीम शहरयार और क्रिस गेल ने ओपनिंग का जिम्‍मा संभाला. जहां मुनीम तेजतर्रार पारी खेलते रहे वहीं गेल ने एक छोर थामे रखा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ दिए. इसी स्‍कोर पर मुनीम 28 गेंद पर 51 रन ठोकने के बाद सोहाग गाजी का शिकार बन गए. उन्‍होंने 6 चौके और तीन छक्‍के लगाए. जल्‍द ही नुरुल हसन 2 रन बनाकर नजमुल इस्‍लाम को विकेट दे बैठे. इसके बाद कप्‍तान शाकिब अल हसन ने मोर्चा संभाला. गेल और हसन ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. शाकिब 19 गेंद पर दो चौके और चार छक्‍के लगाकर 38 रन पर आउट हुए. तौहीद 10 रन बनाकर चलते बने. तब टीम का स्‍कोर 16.3 ओवर में 157 रन था. फिर पांचवें विकेट के लिए गेल को हमवतन ड्वेन ब्रावो का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 21 गेंदों पर 42 रन जोड़कर स्‍कोर चार विकेट पर 199 रनों तक पहुंचाया. गेल 45 गेंदों पर चार चौके और दो छक्‍कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे तो ब्रावो ने 13 गेंदों पर एक चौके और चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली.  

इंग्राम ने की खूब कोशिश, लेकिन शतक और जीत से रह गए दूर 
सिलहट सनराइजर्स को कोलिन इंग्राम ने तूफानी शुरुआत दिलाई. हालांकि एक छोर से विकेट लगातार गिरते रहे. अनामुल हक, मोहम्‍मद मिथुन, कप्‍तान रवि बोपारा सस्‍ते में निपट गए लेकिन इंग्राम का बल्‍ला नहीं रुका. इसी का नतीजा रहा कि टीम ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बना लिए थे. हालांकि इसके बाद चौथा विकेट इंग्राम का गिरा और इसके साथ ही सिलहट की जीत दर्ज करने की उम्‍मीदें भी धड़ाम हो गईं. इंग्राम ने 49 गेंदों पर अपनी विस्‍फोटक 90 रन की पारी में 16 चौके और एक छक्‍का लगाया. उनके अलावा निचले क्रम में मोसादेक हुसैन ने 21 गेंदों पर 34 व अलाउद्दीन बाबू ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए लेकिन टीम जीत के दरवाजे तक पहुंचकर भी अंदर एंट्री नहीं कर सकी. और 12 रन से मुकाबला गंवा बैठी. बारिशाल के लिए बल्‍ले से योगदान देने के बाद शाकिब और ब्रावो ने दो-दो विकेट भी लिए.