धोनी की टीम में करता था धुआंधार ओपनिंग, अब 55 गेंदों पर 83 रन ठोक टीम को दिलाई जीत

धोनी की टीम में करता था धुआंधार ओपनिंग, अब 55 गेंदों पर 83 रन ठोक टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली। बांग्लादेश में इन दिनों आईपीएल की तर्ज पर बांग्लादेश प्रीमियर टी20 लीग (बीपीएल) का रोमांच जारी है. जिसमें दुनिया भर के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच आईपीएल में पिछले सीजन तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने बल्ले से कहर बरपा डाला है. उन्होंने 55 गेंदों में 83 रनों की पारी के दौरान चौके-छक्के की बरसात कर डाली. जिसके चलते उनकी टीम ने 183 रन बनाकर 52 रनों से जीत हासिल की.

फाफ ने बल्ले से बरपाया कहर 
दरअसल, बीपीएल के 13वें मैच में कोमिला विक्टोरियन का सामना चटोग्राम चैलेंजर्स से था. जिसमें चटोग्राम में खेले जाने मैच में इमरूल कायस की कप्तानी वाली चटोग्राम चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसमें उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने पहले शानदार 47 रनों की पारी खेली. इसके बाद नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के से मैदान में तूफानी 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौके तो तीन गगनचुम्बी छक्के लगाए. वहीं फाफ के बाद अंत में चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए कैमरून डेलपोर्ट ने भी शानदार 51 रनों  की पारी महज 23 गेंदों में खेल डाली और चार चौके जबकि तीन छक्के मारे. जिसके चलते चैलेंजर्स की टीम 20 ओवर में 183 रनों तक पहुंच सकी.

131 रन पर ढेर हुई कोमिला विक्टोरियन
ऐसे में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला की टीम निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाकर ही सिमट गई. जिसके चलते उसे 52 रन से हार का सामना करना पड़ा और उसकी तरफ से सबसे अधिक 69 रनों की पारी विल जैक्स ही खेल सके. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज चटोग्राम टीम का सामना नहीं कर सका और सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की राह पकड़ते नजर आए. वहीं चटोग्राम की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट नाहिदुल इस्लाम और 2-2 विकेट मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम और शोहिदुल इस्लाम ने लिए. इस तरह 6 मैचों में 3 जीत के साथ चटोग्राम की टीम अंकतालिका में 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है. बीपीएल में कुल 6 टीमें भाग ले रहीं हैं.