चटग्राम. बांग्लादेश सुपर लीग में सोमवार को फॉर्च्यून बारिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच हुए मुकाबले में शाकिब अल हसन ने गेंद और बल्ले से खूब धूम मचाई. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत बारिशाल ने खुलना टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से मात देकर जीत हासिल की. बारिश की टीम 18.5 ओवर में 145 रनों पर सिमट गई जिसमें शाकिब ने 27 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसके जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन ही बना सकी. शाकिब ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
कप्तान शाकिब ने संभाला नजमुल के साथ मोर्चा
दरअसल, फॉर्च्यून बारिशाल की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो की ओपनिंग जोड़ी कोई खास कमाल नहीं कर सकी. दोनों को खालिद अहमद ने पवेलियन भेज दिया. ब्रावो 5 गेंदों पर 9 रन ही बना सके तो गेल का हाल तो और बुरा रहा. उनके बल्ले से 9 गेंदों में 4 रन निकले. टीम को तीसरा झटका भी जल्द लगा और स्कोर 24 रन पर तीन विकेट हो गया. इसके बाद शाकिब और नजमुल हुसैन शंटो ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. शाकिब ने 27 गेंदों पर 41 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जबकि नजमुल ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर वक्त नहीं बिता सका. ये दोनों 15.1 ओवर तक पवेलियन लौट गए थे और तब स्कोर पांच विकेट पर 109 रन था. लेकिन इसके बाद बाकी के पांच विकेट 36 रन जोड़कर गिर गए. खालिद अहमद के हिस्से में तीन विकेट आए.
ओपनरों का धीमा खेल ले डूबा
लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था लेकिन खराब शुरुआत ने उसे आसान भी नहीं रहने दिया. खुलना टाइगर्स के चार विकेट 35 रनों पर ही गिर गए. इसमें आंद्रे फ्लेचर, सौम्य सरकार, रोनी तालुकदार और थिसारा परेरा शामिल थे. इस बीच कप्तान मुशफिकुर रहीम और यासिर अली ने पारी को संभालने का जिम्मा उठाया और पांचवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े. रहीम 22 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि यासिर अली ने 34 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा लेकिन टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में नाकाम रहे और टीम 6 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. खुलना टाइगर्स की हार की बड़ी वजह ओपनरों का धीमा खेल भी रहा, जिसमें फ्लेचर ने 23 गेंदों पर 12 रन बनाए जबकि सौम्य सरकार ने 22 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली. शाकिब अल हसन ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ड्वेन ब्रावो ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

