सिलहट. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में एक बल्लेबाज के लिए रन बनाना ही उसकी टीम के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. इस ओपनर ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में 90 और 89 रन बनाए लेकिन टीम को दोनों ही मुकाबलों में करीबी हार का सामना करना पड़ा. सिलहट सनराइजर्स (Sylhet Sunrisers) के इस बदनसीब बल्लेबाज का नाम कोलिन इंग्राम (Colin Ingram) है. 36 साल के इस खिलाड़ी ने इन दो मैचों में कुल 112 गेंदों पर 25 चौके और 4 छक्कों की मदद से 179 रन बनाए लेकिन टीम जीत से दूर ही रही. कोलिन ने दो दिन पहले हुए मैच में फॉर्च्यून बारिशाल (Fortune Barishal) के खिलाफ 49 गेंदों पर 90 रन बनाए तो बुधवार को उन्होंने कोमिला विक्टोरियंस के खिलाफ 63 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली.
लगातार दूसरे मैच में बेबस हुए कोलिन इंग्राम
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बुधवार का मुकाबला सिलहट सनराइजर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच हुआ. इसमें सिलहट सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें भी सबसे बड़ा योगदान कोलिन इंग्राम और अनामुल हक की ओपनिंग जोड़ी का रहा जिन्होंने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 105 रन जोड़े. इसी स्कोर पर अनामुल 33 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और कोलिन इंग्राम एक छोर पर मजबूती से जमे रहे. आखिरकार 20वें ओवर में जब कोलिन आउट हुए तब तक वो 63 गेंदों पर 89 रन की पारी खेल चुके थे. इसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. लेकिन महमुदुल हसन जॉय के 50 गेंदों पर 65, मोइन अली के 35 गेंदों पर 46 और सुनील नारायण के 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरे मैच में कोलिन इंग्राम का शानदार प्रदर्शन उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका.
इससे पहले, क्रिस गेल बन गए थे रोड़ा
बीपीएल में हुए इससे पिछले मुकाबले में भी कोलिन इंग्राम की किस्मत काफी खराब रही. इस मैच में फॉर्च्यून बारिशाल ने मुनीम शहरयार के 28 गेंदों पर 51, क्रिस गेल के 45 गेंदों पर नाबाद 52 और कप्तान शाकिब अल हसन के 19 गेंदों पर 38 रन की बदौलत 4 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ओपनर कोलिन इंग्राम ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई, लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि कोई भी उनका साथ देने के लिए क्रीज पर खड़े होने की हिम्मत नहीं दिखा सका. कोलिन अकेले लड़ते रहे और 49 गेंद पर 16 चौकों व एक छक्के की मदद से 90 रन जड़ दिए. मोसाद्देक हुसैन ने जरूर 21 गेंदों पर 34 रन बनाए लेकिन टीम 6 विकेट पर 187 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई.

