बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) जारी है. जिसमें वेस्टइंडीज से आने वाले धाकड़ बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इसका नतीजा ये रहा कि 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो 11 छक्कों और पांच चौके से 107 रनों की नाबाद पारी खेलकर तबाही मचा डाली. इससे उनकी टीम कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइगर्स पर मैच में 10 गेंद पहले ही 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर डाली. वहीं जॉनसन ने अपने टी20 करियर का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया.
184 रनों की हुई साझेदारी
बांग्लादेश के सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बीपीएल का 32वां मैच कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स की तरफ से खेला गया. इसमें कोमिलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और खुलना के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. खुलना की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. जबकि वेस्टइंडीज के शाई हॉप ने उनका बखूबी साथ निभाया. खुलना का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिर गया था. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हॉप और तमीम के बीच दूसरे विकेट के लिए विशाल 184 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान तमीम ने 61 ने 11 चौके और चार छक्के से 95 रनों की पारी खेली. जबकि हॉप 55 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के से 91 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह खुलना ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.