Live मैच में सिगरेट का धुआं उड़ाता दिखा हेड कोच, बल्‍लेबाज ने छक्‍का लगाकर टीम को जिताया, वायरल तस्वीर ने लगाई 'आग'

Live मैच में सिगरेट का धुआं उड़ाता दिखा हेड कोच, बल्‍लेबाज ने छक्‍का लगाकर टीम को जिताया, वायरल तस्वीर ने लगाई 'आग'

बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) खेली जा रही है. ये लीग खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से कम बल्कि अपने विवादों के कारण जरूर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन जाती है. इस लीग में कभी खिलाड़ी अंपायर से भिड़ जाते हैं तो कभी आपस में कहा सुनी हो जाती है. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होता है. इसी बीच अब एक टीम के हेड कोच ने सारी हदें पार डाली है. उनकी टीम का जहां एक तरफ लाइव मैच चल रहा था. वहीं दूसरी तरफ हेड कोच ड्रेसिंग रूम में बैठकर सिगरेट पी रहे थे. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और फैंस कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

खालिद महमूद पी रहे थे सिगरेट  
दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का 42वां मैच खुलना टाइगर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद ड्रेसिंग रूम में बेफिक्र अंदाज में सिगरेट से धुंआ उड़ाते नजर आए. उनकी सिगरेट पीने की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जबकि नियम के अनुसार सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीना एक दंडनीय अपराध है. महमूद की तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस अब उनके खिलाफ तगड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं.