बाबर आजम के साथी ने बांग्लादेश में बल्ले से काटा बवाल, 61 रनों की पारी से टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

बाबर आजम के साथी ने बांग्लादेश में बल्ले से काटा बवाल, 61 रनों की पारी से टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) जारी है. जिमसें बांग्लादेश ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनिंग करने वाले साथी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश में धमाकेदार पारी खेली है. रिजवान ने 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों से 61 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम कोमिला विक्टोरियन ने चटोग्राम के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.

156 रन बना सकी चटोग्राम  
बीपीएल का 35वां मैच मीरपुर के मैदान में कोमिला विक्टोरियन और चटोग्राम चैलेंजर्स के बीच खेला गया. इसमें चटोग्राम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी तरफ से उस्मान खान और अफीफी हुसैन ने दमदार फिफ्टी जड़ी. उस्मान खान ने जहां 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 51 रनों की पारी खेली. वहीं अफिफ ने 49 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 66 रन बनाए. जिसके कारण चटोग्राम की टीम 20 ओवर में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 156 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.

रिजवान का धमाका 
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान कोमिला की टीम से ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने शुरू से ही शानदार शॉट्स लगाए. जिसका आलम यह रहा कि रिजवान ने तेजी से रन बटोरते हुए 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों से 61 रनों की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया था. जिसके बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले मोसद्देक हुसैन ने 27 गेंदों में तीन चौक और एक छक्के से नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर टीम को एक ओवर पहले ही टारगेट तक पहुंचा डाला. कोमिला की टीम ने चार विकेट पर 19 ओवर में 157 रन बनाए और छह विकेट से जीत दर्ज कर डाली.