बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन लगातार मैदान में अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले वाइड नहीं देने को लेकर वे अंपायर से बहस करने लगे थे. अब 10 जनवरी को फिर से उनका बर्ताव खबरों में आ गया. फॉर्च्युन बेरिशाल की कप्तानी करते हुए रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम की बैटिंग से पहले शाकिब अल हसन ने ओपनिंग जोड़ी की पॉजीशन को लेकर कुछ देर मैच को रोक दिया. वे मैदान के अंदर भी घुस गए. फिर अंपायर से उनकी लंबी बातचीत भी हुई. उनके इस बर्ताव से विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी परेशान दिखे. उन्होंने अंपायर्स से अपनी शिकायत की. बाद में शाकिब मैदना से बाहर गए और मैच शुरू हुआ.
यह घटना बेरिशाल के रनों का पीछा करने से ठीक पहले हुई. चतुरंगा डिसिल्वा और अनामुल हक ओपनिंग के लिए उतरे. रंगपुर ने पहले बॉलिंग के लिए रकीबुल हसन को गेंद थमाई. लेफ्ट आर्म स्पिनर को बॉलिंग करते देखकर शाकिब ने पहले तो बाउंड्री के पास से मैसेज भेजने की कोशिश की. इसके चलते मैच शुरू होने में देरी हुई. जब शाकिब को लगा कि उनकी बात सुनाई नहीं पड़ रही है तब वे मैदान में दाखिल हो गए और क्रीज तक पहुंच गए. यहां अंपायर ने उन्हें रोका और उनसे बात की. दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई.
मैच में क्या हुआ
मैच की बात की जाए तो रंगपुर राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. बेरिशाल के लिए चतुरंगा और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए. फिर इब्राहिम जादरान (52) और मेहदी हसन (43) की पारियों के दम पर चार गेंद बाकी रहते छह विकेट से शाकिब की टीम बेरिशाल जीत गई.