बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. जिसमें सिर्फ बांग्लादेशी ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के 41 साल के हो चुके धाकड़ बल्लेबाज शोएब मलिक ने एक ख़ास कीर्तिमान हासिल कर लिया है. पाकिस्तान के लिए साल 2006 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शोएब मलिक ने अब अपने करियर का दुनिया भर की टी20 लीग्स में मिलाकर 500वां टी20 मैच खेला. जिसके लिए बांग्लादेश में उनकी टीम रंगपुर राइडर्स के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से समानित भी किया. मलिक अब 500 टी20 खेलने वाले दुनिया के तीसरे जबकि एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मलिक से आगे ब्रावो और पोलार्ड
बीपीएल का 34वां मैच ढाका और रंगपुर के बीच मीरपुर में खेला गया. यही मैच शोएब मलिक के करियर का 500वां टी20 मैच बना. जिसमें रंगपुर की टीम जब पहले फील्डिंग करने के लिए मैदान में आई तो सभी खिलाड़ियों ने एक साथ खड़े हो कर शोएब को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान दिया. इस तरह शोएब ने दुनिया में सबसे अधिक 614 टी20 मैच खेल चुके कीरोन पोलार्ड और उसके बाद 556 टी20 मैच खेलने वाले ड्वेन ब्रावो के बाद अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
मलिक की टीम जीती
वहीं 500वें मैच में शोएब मलिक की टीम रंगपुर राइडर्स ने ढाका को हराकर दो विकेट से जीत हासिल की. ढाका डोमिनेटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे. जबकि रंगपुर की टीम से कप्तान नुरुल हसन ने 33 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 61 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 131 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर डाला.