बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर डाली फोटो तो युवराज सिंह ने लगाई झाड़, कहा- दिमाग लगाओ...

बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर डाली फोटो तो युवराज सिंह ने लगाई झाड़, कहा- दिमाग लगाओ...
yuvraj singh and abhishek sharma

Story Highlights:

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए

अभिषेक शर्मा को अब युवराज सिंह ने झाड़ लगाई है

टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा के मेंटोर युवराज सिंह अक्सर खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं. लेकिन जब ये युवा खिलाड़ी गलती करते हैं तो उन्हें युवराज झाड़ भी लगाते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में टी20 में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे. ऐसे में युवराज ने इसे सही संकेत कहा था. लेकिन दूसरे ही मैच में इस बल्लेबाज ने 47 गेंद पर शतक उड़ा दिया. युवराज ने इसके बाद इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी.

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक फिर एक्शन में लौटे. टीम इंडिया यहां 128 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. अभिषेक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन तभी वो रन आउट हो गए. अभिषेक 16 रन बनाकर रन आउट हो गए.  संजू सैमसन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. ऐसे में अभिषेक जब आउट हुए तब वो क्रीज से काफी बाहर थे. 

युवराज ने अभिषेक को लगाई डांट

हालांकि अंत में टीम इंडिया ने इस मुकाबले पर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. ऐसे में टीम की जीत के बाद अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, हर रन, हर गेंद. सबकुछ टीम के लिए. इस बीच एक शख्स ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि बड़ी पारी आने वाली है.  लेकिन तभी युवराज सिंह ने कमेंट सेक्शन में आकर सरप्राइज कर दिया. युवराज ने अभिषेक के इस पोस्ट पर लिखा कि, ऐसा तभी होगा जब वो अपना दिमाग सही ढंग से लगाएंगे.