IND vs BAN : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. दिल्ली के मैदान पर एक समय बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारत के 41 रन पर तीन विकेट गिराकर मैच में पकड़ मजबूत की थी. लेकिन भारत के नितीश कमर रेड्डी और रिंकू सिंह ने स्पिनरों की कुटाई करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया.इस तरह दिल्ली में हार के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का दर्द बाहर आया और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ में बड़ा बयान दिया.
तस्कीन अहमद ने क्या कहा ?
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने दिल्ली में सीरीज हार के बाद मीडिया से बातचीत में कहा,
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर बेस्ट हैं. न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी और पूरी दुनिया में वह सभी बेस्ट हैं. वह हमसे ज्यादा बेहतर और अनुभवी क्रिकेटर हैं. पावरप्ले में हमने बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन अंत में उन सभी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दुर्भाग्य की बात है कि हमारे स्पिनर अच्छा नहीं कर सके. अमूमन हमारे खराब दिन होते हैं लेकिन टी20 फॉर्मेट में किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है.
दिल्ली के मैदान पर जब नितीश रेड्डी पांच रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनका कैच लिटन दास ने टपकाया और बांग्लादेश को ये कैच काफी महंगा पड़ा. इस पर अहमद ने कहा,
किसी भी मैच में कैच छोड़ना हमेशा महंगा पड़ता है. खासकर भारत जैसी टीम के खिलाफ वापसी की उम्मीद काफी कम होती है.
भारत ने जीती सीरीज
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए नितीश रेड्डी ने 34 गेंद में चार चौके और सात छक्के से 74 रन की पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने 29 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने नौ विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और उसे 86 रन की हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. अब भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का अंतिम मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.