IND vs BAN: रोहित शर्मा को जीरो पर आउट करने वाला बांग्लादेशी बॉलर भारत सीरीज से पहले गरजा, कहा- मुझसे कहा गया था कि...

IND vs BAN: रोहित शर्मा को जीरो पर आउट करने वाला बांग्लादेशी बॉलर भारत सीरीज से पहले गरजा, कहा- मुझसे कहा गया था कि...

Highlights:

तंजीम हसन साकिब अभी तक बांग्लादेश के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

तंजीम हसन साकिब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के सबसे कामयाब बॉलर थे.

भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की टी20 सीरीज में 6 अक्टूबर को ग्वालियर में पहले मुकाबले में टकराएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खेलने उतरेगी. रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास के चलते सूर्या को इस फॉर्मेट में कप्तानी मिली है. बांग्लादेश ने भी टेस्ट सीरीज की तुलना में टी20 टीम में बदलाव किए हैं. इसके तहत तंजीम हसन साकिब को मौका मिला है. 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय में खुद को टी20 टीम में स्थापित किया है. उन्होंने 2023 में एशिया कप से वनडे डेब्यू किया था और तब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जीरो पर आउट किया था. उन्होंने उस विकेट के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की. 

तंजीम ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा कि उनसे लोगों ने कहा था कि वह अभी नए गेंदबाज हैं और रोहित शर्मा का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं. तंजीम ने बताया, 'वह मेरा डेब्यू मैच था और रोहित शर्मा सामने थे. ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस बारे में एक बार भी नहीं सोचा. मुझसे कहा गया था कि मैं नया हूं मैं रोहित शर्मा के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं अपनी ताकत के अनुसार खेलूंगा.'

तंजीम ने आगे कहा,

अगर मैं सही जगह पर बॉलिंग कर सकता हूं और नई गेंद को स्विंग करा सकता हूं तो इससे किसी भी बल्लेबाज को दिक्कत हो जाएगी. मैंने अपनी ताकत के बारे में सोचा और मैदान पर इसका इस्तेमाल करने की कोशिश की. मैंने नहीं सोचा कि सामने कौन विरोधी है. मैंने दिमाग में एक ही बात रखी कि जो अच्छी गेंद है वह सबके लिए अच्छी है. फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसे नंबर एक बल्लेबाज खेल रहा है या घरेलू क्रिकेटर. मैं हमेशा अपनी सबसे अच्छी गेंद फेंकने की कोशिश करता हूं.

21 साल के तंजीम ने टी20 क्रिकेट में जमे हुए बल्लेबाज और नए बल्लेबाज के सामने बॉलिंग की रणनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'अगर कोई बल्लेबाज जमा हुआ है तब उसे सिंगल देना है और स्ट्राइक से दूर करना है. और अगर नया बल्लेबाज है तब वह हमला करेगा. क्योंकि टी20 में अगर आप जमे हुए बल्लेबाज पर हमला करेत हैं तब कभीकभार रन चले जाते हैं. इसलिए अगर आप जमे हुए बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक पर ले जाते हैं तो नए बल्लेबाज के खिलाफ मौका बन सकता है.'