भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने चौथे दिन ही इस टेस्ट मैच को जीत लिया. रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को 280 रन से मात दी और सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. इस जीत के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस है. चेन्नई टेस्ट में पहले भारतीय बल्लेबाजी और फिर कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच पर कब्जा जमा लिया. गौतम गंभीर के लिए उनकी कोचिंग का ये पहला टेस्ट था और खिलाड़ियों ने उन्हें निराश नहीं किया.
भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 149 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 287 रन ठोके और 4 विकेट गंवा पारी को घोषित कर दिया. इस बीच बांग्लादेश की टीम को 515 रन का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने पूरी बांग्लादेश की टीम को 234 रन पर ढेर कर मैच जीत लिया.
गंभीर ने की टीम इंडिया की तारीफ
जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर गदगद नजर आए. गंभीर ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. एक्स प्लेटफॉर्म पर गंभीर ने पूरी टीम इंडिया की तारीफ की और तीन तस्वीरें भी पोस्ट की. इन तस्वीरों में पूरी टीम इंडिया साथ दिख रही है. गंभीर ने कैप्शन में लिखा कि, बेहद ही शानदार शुरुआत. वेल डन बॉयज.
मैच की बात करें तो इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे. पहली पारी में रोहित ने 6 और विराट ने 6 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में रोहित ने 5 और विराट ने 17 रन बनाए. इन दोनों के अलावा आर अश्विन मैच के हीरो रहे जिन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल किया. अश्विन ने 113 रन की पारी खेली और मैच में 6 विकेट भी लिए. वहीं ऋषभ पंत, शुभमन गिल ने शतक लगाया. जबकि रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए. कुल मिलाकर पूरी टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें-