IND vs BAN : हार्दिक पंड्या इतिहास रचने से सिर्फ 5 कदम दूर, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में करना होगा ये काम

IND vs BAN : हार्दिक पंड्या इतिहास रचने से सिर्फ 5 कदम दूर, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में करना होगा ये काम
Hardik Pandya

Highlights:

IND vs BAN, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के पास इतिहास रचने का मौका

IND vs BAN, Hardik Pandya : बांग्लादेश के सामने करना होगा ये काम

IND vs BAN, Hardik Pandya : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जहां ग्वालियर के मैदान में नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए. वहीं अब हार्दिक पंड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में नंबर वन बनने से सिर्फ 5 विकेट दूर ही रह गए हैं. 

हार्दिक को करना होगा ये काम 

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां छह अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान में खेला जाना है. वहीं हार्दिक पंड्या के पास अब इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी में तीन मैचों में सिर्फ 5 विकेट लेने होंगे. ऐसा करते ही वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. 

हार्दिक के पास भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ने का मौका 


हार्दिक पंड्या के नाम भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 86 विकेट दर्ज हैं. जबकि भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज सबसे अधिक 90 विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के नाम 89 विकेट हैं. इस लिहाज से हार्दिक अगर बांग्लादेश के खिलाफ पांच और विकेट लेते हैं तो वह भारत के लिए टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 96 विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं. 


हार्दिक बने थे वर्ल्ड चैंपियन 


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतने के बाद हार्दिक पंड्या श्रीलंका दौरे पर भी टी20 सीरीज खेलते नजर आए थे. इसके बाद अब हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ गेंद और बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच छह अक्टूबर को पहला, नौ अक्टूबर को दूसरा और 12 अक्टूबर को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा.