टीम इंडिया के नए गेंदबाज आकाश दीप ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ ठीक ठाक प्रदर्शन किया क्योंकि उनके पाले में सिर्फ दो विकेट ही गए. ऐसे में इससे पहले से ही आकाश दीप चर्चा का विषय बन गए थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि आकाश दीप को विराट कोहली ने अपना बैट गिफ्ट किया था. लेकिन अब आकाश दीप ने बड़ा खुलासा किया है और ये बताया है कि उन्हें ये बैट कैसे मिला और आखिरी वो क्यों इस बैट का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. टीम इंडिया ने पहला मैच 280 रनों से जीत लिया है और दो मैचों की सीरीज में टीम 1-0 से आगे हैं. ये मैच सिर्फ 4 दिन के भीतर ही खत्म हो गया. आकाश दीप को इस मैच में भले ही दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने शानदार लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. ऐसे में अब आकाश दीप ने विराट कोहली को लेकर अहम खुलासा किया है और बैट मिलने की पूरी कहानी बताई है.
मैंने विराट से बैट नहीं मांगा था: आकाश दीप
विराट कोहली ने जब आकाश दीप को बैट दिया था तब उन्होंने बल्ले की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. लेकिन अब पहले मैच के बाद आकाश से जब बैट की पूरी कहानी पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मैंने विराट भैया से बैट नहीं मांगा था. वो खुद ही मेरे पास आए और कहा कि तुझे बैट चाहिए क्या. मैं ये बात सुनकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गया. शायद उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा. ऐसे में अगर इतना बड़ा बल्लेबाज मुझे बैट दे रहा है तो मैं उसे कैसे मना कर सकता हूं.
मैं विराट भैया के बैट से कभी नहीं खेलूंगा
आकाश दीप ने आगे कहा कि विराट भैया ने जो मुझे बल्ला दिया है मैं उसका इस्तेमाल कभी नहीं करूंगा. मैं इस बैट को शोपीस के तौर पर अपने कमरे में रखूंगा. उस बल्ले पर विराट कोहली का ऑटोग्राफ भी है. बता दें कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहे. उन्होंने 6 और 17 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: