टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में तूफानी शतक ठोका जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग्स में फायदा पहुंचा है. लेकिन विराट कोहली को नुकसान हुआ है. विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी 5 पायदान का नुकसान पहुंचा है.
पंत, अश्विन और गिल को फायदा
पंत, शुभमन गिल और आर अश्विन को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में फायदा पहुंचा है. तीनों ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. ऐसे में पंत की रैंकिंग्स में वापसी हुई है. पंत छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 39 और 109 रन ठोके थे. इसके अलावा गिल भी करियर के बेस्ट पायदान यानी की 14वें पायदान पर पहुंचे हैं. गिल को 5 पायदान का फायदा मिला है. इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 119 रन ठोके थे. वहीं अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाए थे जिससे उन्हें 7 पायदान का फायदा पहुंचा है और वो 72वें पायदान पर आ चुके हैं.
अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पहली पारी में 199 रन की साझेदारी की थी जिससे टीम इंडिया को 280 रन से जीत मिली थी. जडेजा ने भी 86 रन बनाए थे और उन्हें भी तीन पायदान का फायदा मिला है. वो अब 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में जडेजा टॉप पर हैं और उनके 475 पाइंट्स हैं. वहीं दूसरे पायदान पर अश्विन हैं. अश्विन ने 48 पाइंट्स हासिल किए हैं जिससे वो 370 पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल पहली बार टॉप 5 में आए हैं.
कोहली- रोहित को नुकसान
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए चेन्नई टेस्ट उतना खास नहीं रहा और दोनों ही बल्लेबाज दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. रोहित 6 और 5 रन बना पाए जबकि कोहली ने दोनों पारियों में 6 और 17 बनाए. रोहित को अब 5 पायदान का नुकसान हुआ है और वो 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि कोहली 7 से सीधे 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जो रूट अभी भी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 बैटर हैं.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली से मिलने के लिए आगे आया तो स्टार बल्लेबाज ने कहा- सर, दो ही हाथ हैं और फिर…