IND vs BAN: 6,4,6,6...नीतिश रेड्डी का बवाल, दिल्ली के मैदान पर 34 गेंदों पर बल्ले से बरपाया कहर, 21 साल में रोहित- जायसवाल की सूची में शामिल

IND vs BAN: 6,4,6,6...नीतिश रेड्डी का बवाल, दिल्ली के मैदान पर 34 गेंदों पर बल्ले से बरपाया कहर, 21 साल में रोहित- जायसवाल की सूची में शामिल
India's Nitish Kumar Reddy plays a shot during the second Twenty20 international cricket match between India and Bangladesh

Highlights:

IND vs BAN: नीतीश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए

IND vs BAN: नीतीश रेड्डी भारत की तरफ से टी20 में अर्धशतक ठोकने वाले चौथे युवा बन गए हैं

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी ने साबित कर दिया था कि आने वाले समय में वो लंबी पारी खेल सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और दूसरे टी20 में भी मौका दिया. नीतीश ने सेलेक्टर्स को निराश नहीं किया और 34 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली दी. नीतीश ने 217.65 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए. 

नीतिश ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखे. हालांकि पहले वो गेंद कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन बाद में इस बल्लेबाज ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए.

 

एक ओवर में ठोके 26 रन


नीतिश ने मेहंदी हसन मिराज की जमकर धुनाई की और उनके एक ओवर में ही 26 रन कूट डाले. आतिशी पारी के दौरान 21 साल के युवा बल्लेबाज ने 7 छक्के और चार चौके जमाए. नीतिश उस वक्त क्रीज पर आए जब संजू सैमसन 10 रन पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर नीतिश रेड्डी आए और उन्होंने 27 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया.

रोहित- जायसवाल की लिस्ट में शामिल


दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 रन का आंकड़ा छूते ही यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर रोहित शर्मा के साथ शीर्ष स्थान पर जगह बना ली. नीतीश अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक बनाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय हैं. उनकी उम्र 21 साल और 136 दिन है. 

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे कम उम्र के अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. 2007 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले रोहित ने जब अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था, तब उनकी उम्र 20 साल और 143 दिन थी. तिलक वर्मा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने जब अर्धशतक लगाया था, तब उनकी उम्र 20 साल और 271 दिन थी.