बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी ने साबित कर दिया था कि आने वाले समय में वो लंबी पारी खेल सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और दूसरे टी20 में भी मौका दिया. नीतीश ने सेलेक्टर्स को निराश नहीं किया और 34 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली दी. नीतीश ने 217.65 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए.
नीतिश ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखे. हालांकि पहले वो गेंद कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन बाद में इस बल्लेबाज ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए.
एक ओवर में ठोके 26 रन
नीतिश ने मेहंदी हसन मिराज की जमकर धुनाई की और उनके एक ओवर में ही 26 रन कूट डाले. आतिशी पारी के दौरान 21 साल के युवा बल्लेबाज ने 7 छक्के और चार चौके जमाए. नीतिश उस वक्त क्रीज पर आए जब संजू सैमसन 10 रन पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर नीतिश रेड्डी आए और उन्होंने 27 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया.
रोहित- जायसवाल की लिस्ट में शामिल
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 रन का आंकड़ा छूते ही यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर रोहित शर्मा के साथ शीर्ष स्थान पर जगह बना ली. नीतीश अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक बनाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय हैं. उनकी उम्र 21 साल और 136 दिन है.