भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया और पहले टी20 पर 7 विकेट से कब्जा जमा लिया. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और बांग्लादेश की पूरी टीम को 127 रन पर ढेर कर दिया. अर्शदीप सिंह को उनके धांसू प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस गेंदबाज ने 3.5 ओवरों में कुल 14 रन लुटाए और 3 विकेट लिए. वहीं बल्ले से हार्दिक पंड्या ने बवाल पारी खेली और कुल 39 रन ठोके. तीन साल बाद अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल की वापसी की 31 रन देकर 3 विकेट लिए.
मयंक यादव ने भी अपने इंटरनेशनल डेब्यू के साथ सभी को चौंका दिया और 4 ओवरों में 21 रन देकर कुल 1 विकेट लिए. दूसरे छोर से हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.
भारत ने की पाकिस्तान की बराबरी
भारतीय टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया के नाम अब अपनी विरोधी टीमों को टी20 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार ऑलआउट करने का रिकॉर्ड हो गया है. भारत ने अब तक कुल 42 बार विरोधी टीम को ऑलआउट किया है. वहीं पाकिस्तान ने भी 42 बार ही किया है.
टी20 में विरोधी टीमों को सबसे ज्यादा बार ऑलआउट करने वाली टीमें
भारत- 42
पाकिस्तान - 42
न्यूजीलैंड -42
यूगांडा- 35
वेस्टइंडीज- 32
मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवरों में ही 132 रन ठोक जीत हासिल कर ली. भारत ने 49 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या बल्ले से जीत के हीरो रहे. इस बल्लेबाज ने कुल 39 रन ठोके और 12वें ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर 4,4,6 रन ठोके. वहीं संजू सैमसन ने भी कमाल का खेल दिखाया. संजू ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए और सूर्य ने 14 गेंद पर 29 रन ठोके.