आर अश्विन चेन्नई टेस्ट में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन से मिली शानदार जीत के असली हीरो रहे. उन्होंने पहले बल्ले से और फिर गेंद से गर्दा उड़ा दिया. टीम इंडिया को जब पहली पारी में बल्ले से उनकी जरूरत तो उन्होंने शतक ठोक दिया. इसके बाद जब 515 रन के जवाब में उतरी बांग्लादेश को जल्दी समेटने की बारी आई तो अश्विन ने चौथे दिन के पहले सेशन में मेहमान टीम को 243 रन पर ऑलआउट कर दिया.
अश्विन ने आखिरी पारी में छह विकेट लिए. चेन्नई टेस्ट में वो छाए रहे. मैच के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को भी अवॉर्ड मिला. पंत ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में करीब 20 महीने बाद वापसी की और शानदार शतक लगाया. वहीं जडेजा ने पहली पारी में 86 रन बनाए. वहीं कुल पांच विकेट लिए. मैच खत्म होने के बाद पंत और जडेजा को भी सम्मानित किया गया.
जानें किस खिलाड़ी को कौनसा मिला अवॉर्ड?
जडेजा को 'एसबीआई लाइफ अपने लिए अपनों के लिए अवॉर्ड' और पंत को ‘कैंपा ग्रेट इंडियन स्ट्राइकर ऑफ द मैच अवॉर्ड’ दिया गया. यशस्वी जायसवाल को स्मार्ट सेवर ऑफ द मैच चुना गया. अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के अलावा गेम चेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. सभी प्लेयर्स को एक-एक लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया गया.
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अश्विन ने कहा कि वो इस अवॉर्ड का हिसाब नहीं रखते. उनका कहना है कि वो जब भी चेन्नई में खेलते हैं, तो ये उनके लिए एक अद्भुत एहसास होता है. भारत ने चेन्नई में जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-