भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बांग्लदेश ने अपनी लगभग वहीं टीम बरकरार रखी है, जिसने बीते दिनों पाकिस्तान को उसे घर में टेस्ट सीरीज में धूल चटाई थी. बांग्लादेश ने पाकिस्तान में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. शोरफुल इस्लाम को बाहर कर दिया है.
बांग्लादेश ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को चुनौती देने के लिए बड़ा दांव खेला है. शोरफुल की जगह एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया है, जिसने अभी तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया. बांग्लादेश ने 26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज जाकिर अली को स्क्वॉड में शामिल किया. जिन्होंने पिछले साल टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे.
पाकिस्तान में जाकिर की बड़ी पारी
जाकिर अली की अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने पिछले महीने रेड बॉल से पाकिस्तान में कमाल कर दिया था. वो भले ही पाकिस्तान में बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा नहीं बन पाए थे, मगर पाकिस्तान में उनका बल्ला खूब गरजा था. वो बांग्लादेश ए की तरफ से पाकिस्तान दौरे पर गए थे, जहां रेड बॉल मैच में उन्होंने पाकिस्तान ए के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी.
जाकिर का फर्स्ट क्लास मैचों में काफी जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. उनके नाम 41.47 की औसत से 49 फर्स्ट क्लास मैचों में 2862 रन हैं. इस दौरान 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. 172 रन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी भी है.
बांग्लादेश स्क्वॉड: नजमुल शंटो, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैमुल इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन और सैयद खालिद अहमद
ये भी पढ़ें :-
भारत की ODI World Cup 2023 से बंपर कमाई, 11736 करोड़ का हुआ फायदा, ICC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा