IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही बांग्लादेश ने एक बड़ा बदलाव करते हुए शोरिफुल इस्लाम को बाहर रखा और तंजीम हसन साकिब को टीम में एंट्री दी है. वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
भारत ने ग्वालियर के मैदान में बांग्लादेश की बुरी तरह सात विकेट से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच में भी जीत का क्रम जारी रखकर सीरीज पर कब्जा जमाने मैदान में उतरेगी. वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में हार और पहला टी20 हारने के बाद अब बांग्लादेश की टीम पलटवार करके जीत का स्वाद चखना चाहेगी.
भारत का पलड़ा काफी भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश की टीम अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और वह सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
टीम इंडिया की Playing XI :- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश की Playing XI :- परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.