भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां भारत हर हाल में जीतने की कोशिश कर रहा है. मैच में सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ है. इस बीच बांग्लादेशी बल्लेबाज के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. मेहदी हसन मिराज जब कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय उन्हें मधुमक्खी ने डंक मार दिया था. चौथे दिन, मेहदी ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रनों की शानदार पारी खेली, इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और वो आउट हो गए.
मेहदी को मधुमक्खी ने काटा
मेहदी ने मोमिनुल हक शोभरा के साथ 54 रनों की साझेदारी भी की, जिनकी नाबाद 107 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए. इस घटना के बारे में मेहदी ने कहा कि उन्हें शॉट खेलने के बाद ही मधुमक्खी के डंक का दर्द महसूस हुआ. मेहदी ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं पता था कि मधुमक्खी मेरे अंदर है. शॉट खेलने के बाद, उसने मुझे डंक मारा और फिर मुझे इसके बारे में पता चला और मुझे दर्द महसूस हुआ."
मेहदी ने यहां टीम के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन की रिटायरमेट को लेकर भी बात की और कहा कि शाकिब अल हसन लंबे समय से टेस्ट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे. 26 सितंबर को 27 साल के शाकिब ने कहा कि वह मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश के घरेलू टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते हैं.
मेहदी ने कहा कि "शाकिब भाई ने पहले ही इसके बारे में बताया था और हम यह जानते थे. उन्होंने हमें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी योजना के बारे में बताया था. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अचानक यह फैसला लिया. इसके लिए एक प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, उन्हें टीम प्रबंधन से बात करनी थी और खिलाड़ियों के साथ इस पर चर्चा करनी थी और इस तरह हमने उन्हें स्वीकार कर लिया.''
मेहदी ने चौथे दिन कुल 4 विकेट लिए. मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 285 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. दूसीर पारी में बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवा 26 रन बना लिए हैं. टीम फिलहाल 26 रन से पीछे चलव रही है.