IND vs BAN: 'मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल देते थे वो', भारत को जीत दिलाने के बाद अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा, जानें किसे लेकर कहा ऐसा

IND vs BAN: 'मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल देते थे वो', भारत को जीत दिलाने के बाद अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा, जानें किसे लेकर कहा ऐसा
मैच के दौरान उदास दिखते आर अश्विन

Highlights:

अश्विन ने बड़ा खुलासा किया हैअश्विन ने कहा है कि उनके पिता उन्हें घर पर नहीं रखना चाहते थे

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मैच जिताऊ पारी और फिर गेंदबाजी में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच जिताने वाले आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. आर अश्विन ने मैच के बाद अपने पिता को लेकर अहम खुलासा किया जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. अश्विन ने कहा कि उनके परिवार के सपोर्ट की बदौलत ही वो यहां तक पहुंच पाए हैं. अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी में बांग्लादेश की टीम फंस गई और टीम इंडिया ने अंत में 280 रन से जीत हासिल कर ली.

 

मैच के बाद अश्विन ने अपने पिता के साथ रिश्तों को लेकर खुलासा किया और कहा कि उनके पिता उन्हें घर से बाहर धक्के मारकर निकालते थे और खेलने के लिए प्रेरित करते थे. लेकिन अब दोनों घर पर रहकर समय बिताना पंसद करते हैं. अश्विन ने अपनी पत्नी को भी जिंदगी में बैलेंस लाने का श्रेय दिया.

 

मेरे पिता ने मुझे खेलने के लिए प्रेरित किया: अश्विन

 

अश्विन ने आगे कहा कि मेरे पिता ने अब अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. इससे पहले वो मुझे धक्के मारकर घर से बाहर निकालते थे. मेरी पत्नी ने भी मेरी जिंदगी काफी ज्यादा बैलेंस की है. पिछले कुछ सालों में मेरे खेलने का तरीका बदला है. मैं अब नतीजों के बारे में नहीं सोचता.  जब आप किसी चीज को पकड़कर रखते हैं तो वो आपके हाथों से निकल जाता है. इसलिए मैंने अब चीजों को जाने देना सीख लिया है.

 

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 376 रन ठोके. भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 56 रन ठोके. वहीं रवींद्र जडेजा ने 86 और आर अश्विन ने 113 रन की पारी खेली. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत भारत ने 4 विकेट गंवा 287 रन ठोक बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 234 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 280 रन से मुकाबला जीत लिया. भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें:

ऋषभ पंत ने बैटिंग के दौरान क्यों सेट की थी बांग्लादेश की फील्डिंग, मैच के बाद किया ऐसा खुलासा, पूर्व क्रिकेटर्स की भी छूट हंसी

Duleep Trophy: प्रसिद्ध कृष्णा के कमाल ने साई सुदर्शन की मेहनत पर फेरा पानी, इंडिया ए ने जीती दलीप ट्रॉफी, 132 रन से हारी गायकवाड़ की इंडिया सी टीम

IND vs BAN: मैच के बाद धोनी के साथ तुलना पर ऋषभ पंत ने दिया तगड़ा रिएक्शन, कहा- माही भाई ने...