बांग्लादेश की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है. 19 सितंबर से चेन्नई में पहले टेस्ट की शुरुआत होगी. 24 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की टीम ने अब तक 21 टेस्ट जीते हैं. टीम हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आई है. जिससे टीम इंडिया इस टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. हालांकि विदेशों में बांग्लादेश ने अब तक सिर्फ 8 टेस्ट ही जीते हैं. नजमुल हुसैन शांतो के पास अच्छी टीम है जिसमें सबसे अहम स्पिनर्स हैं.
भारत को जिन तीन स्पिनरों से सबसे ज्यादा खतरा है उसमें दिग्गज शाकिब अल हसन, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज हैं. ये तीनों ही कमाल का खेल दिखा रहे हैं. और अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ कमाल करना है तो इन तीनों को धांसू खेल दिखाना होगा.
बांग्लादेश की गेंदबाजी लाइनअप में एक दिक्कत ये भी है कि टीम भारत में ज्यादा टेस्ट नहीं खेली है. शाकिब सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने साल 2017 में सिर्फ एक टेस्ट खेला था. साल 2019 में उन्हें आईसीसी ने बैन कर दिया. जबकि मेहदी और तैजुल ने भारत ने तीन और 4 टेस्ट खेले हैं और कुल 7 विकेट लिए हैं. मेहदी ने 152 की स्ट्राइक रेट से 3 जबकि तैजुल ने 159 की स्ट्राइक रेट से कुल 4 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:

