IND vs BAN: मयंक यादव का डेब्यू मैच में बवाल, पहला ओवर फेंका मेडन, 8वीं गेंद पर लिया विकेट, 150 के करीब पहुंची रफ्तार, बना डाला खास रिकॉर्ड

IND vs BAN: मयंक यादव का डेब्यू मैच में बवाल, पहला ओवर फेंका मेडन, 8वीं गेंद पर लिया विकेट, 150 के करीब पहुंची रफ्तार, बना डाला खास रिकॉर्ड
mayank yadav in action

Story Highlights:

मयंक यादव ने डेब्यू में कमाल कर दिया है

मयंक ने डेब्यू का अपना पहला ओवर मेडन फेंका

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में जिस एक खिलाड़ी को भारतीय फैंस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो मयंक यादव हैं. मयंक यादव को पहली बार टीम इंडिया की टोपी मिली है और उनका डेब्यू हुआ है. ऐसे में डेब्यू मुकाबले में ही इस खिलाड़ी ने वो धमाकेदार प्रदर्शन किया जिसे देख सभी चौंक गए. मयंक यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और टी20 करियर का पहला ही ओवर मेडन फेंक दिया. 

स्पीड किंग


मयंक यादव ने सिर्फ मेडन ओवर ही नहीं फेंका बल्कि उन्होंने पहले ओवर में सबसे तेज गेंद 147.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. इसके अलावा उन्होंने 8वीं गेंद पर ही अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट ले डाला. मयंक ने महमुदुल्लाह का विकेट लिया. मयंक ने इस दौरान 150 की रफ्तार भी छुई. इस गेंदबाज ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही 149.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.

मयंक के टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली 5 गेंदें


141.8kph
145.7kph
137.9kph
147.3kph
135.1kph

मयंक का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड


बता दें कि मयंक यादव वही गेंदबाज हैं जिनके नाम आईपीएल 2024 की सभी 10 गेंदें सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में ये कमाल किया था. इसके अलावा भारत के लिए टी20 करियर वो अब तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने करियर का पहला ओवर मेडन फेंका है.