IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच होगा या नहीं? सामने आई ये बड़ी अपडेट

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच होगा या नहीं? सामने आई ये बड़ी अपडेट
कानपुर स्थित ग्रीन पार्क का मैदान

Highlights:

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs BAN : कानुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर आई बड़ी अपडेट

IND vs BAN : श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे ब्रेक पर थे. लेकिन अब जल्द ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए एकत्र होंगे और भारतीय टीम जीत का प्लान तैयार करेगी. इस बीच भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.


कानपुर मैच पर आई बड़ी अपडेट 


दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर हिंदू महासभा ने धमकी दी थी. जिसके बारे में बीसीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा,

जहां तक खतरों का सवाल है, हम सभी संबंधित अधिकारियों के साथ हालत का जायजा ले रहे हैं. लेकिन हमने अभी तक मैच को वहां नहीं कराने के विचार पर विमर्श नहीं किया है. स्टेडियम पूरी तरह से दोनों टीमों का स्वागत करने को तैयार है. ये टेस्ट मैच कानपुर में ही होगा लेकिन फिर भी हम बाकी वेन्यू पर भी निगरानी रखे हुए हैं.

 


भारत-बांग्लादेश के बीच होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज 


बांग्लादेश टेस्ट टीम की बात करें तो उसने हाल ही में शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम को उसके घर में 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया. बांग्लादेश की ये पाकिस्तान के खिलाफ उसके टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. इसके बाद अब बांग्लादेश की टीम भारत का मुकाबला करने के लिए भारत दौरे पर आएगी. जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी पर पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. जबकि भारत ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है और बाद में दूसरे टेस्ट मैच की टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान होगा. 

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले मचा बवाल, इस दिग्गज के साथ तीन लोगों ने दिया इस्तीफा

ENG vs SL : श्रीलंका से हार के बाद इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन को लेकर भड़के जो रूट, कहा - ‘हर सप्ताह नंबर वन नहीं बन सकते’

IND vs AUS : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्या स्टीव स्मिथ से छिन जाएगी ओपनिंग? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया प्लान