IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश सीरीज से पहले लगा जोर का झटका, धांसू खिलाड़ी सीरीज से बाहर, सूर्या के दोस्त की एंट्री

IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश सीरीज से पहले लगा जोर का झटका, धांसू खिलाड़ी सीरीज से बाहर, सूर्या के दोस्त की एंट्री

Highlights:

शिवम दुबे पीठ में इंजरी के चलते बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए.

तिलक वर्मा जनवरी 2024 के बाद पहली पारी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जबरदस्त झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी पीठ में चोट है. इस वजह से शिवम दुबे भारत-बांग्लादेश के बीच तीनों टी20 में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है. दुबे की जगह तिलक वर्मा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उनकी लंबे समय बाद वापसी हुई है. वे आखिरी बार जनवरी 2024 में अफगानिस्तान सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के नए बने श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा. तिलक 6 अक्टूबर को मैच से पहले ग्वालियर में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.

बांग्लादेश सीरीज में भारतीय टी20 स्क्वॉड

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

शिवम दुबे का कैसा रहा T20I करियर

 

शिवम दुबे पिछले आईपीएल के बाद से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेले थे. यहां पर उन्होंने कुछ मैचों में अहम योगदान देते हुए भारत को 17 साल बाद फिर से टी20 का विश्व विजेता बनाने में मदद की थी. दुबे ने अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 29.86 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं. 11 विकेट भी उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए चटकाए हैं.

तिलक का कैसा है T20I रिकॉर्ड

 

21 साल के तिलक के नाम 16 टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. इनमें उन्होंने 139.41 की स्ट्राइक रेट और 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं. उन्होंने अगस्त 2023 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस तरह से सूर्या के साथ उन्हें खेलने का काफी अनुभव है.