टीम इंडिया ने पहले टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ग्वालियर के मैदान पर ये मुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल किया. टीम इंडिया 128 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में भारतीय टीम ने 11.5 ओवरों में ही 3 विकेट गंवा 132 रन ठोक जीत हासिल कर ली. अंत में हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और लगातार तीन गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी.
हार्दिक पंड्या ने छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई. पंड्या ने 16 गेंदों पर 39 रन ठोके. इसमें उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन ठोके. सूर्य ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिए.
पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. बांग्लादेश की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 127 रन ठोके. भारत ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. मैच के बाद सूर्य ने बड़ा बयान दिया और कहा कि पेस गेंदबाजी डिपार्टमेंट के चलते वो मैदान पर सही फैसला नहीं ले पाए.
सूर्य ने बताया क्यों हुआ मैच में सिरदर्द
सूर्य ने कहा कि, हम सिर्फ अपने स्किल्स को बैक कर रहे थे. हमने जो टीम मीटिंग में फैसला किया था. हमने मैदान पर वही किया और वो काम कर गया. जिस तरह से लड़कों ने नए मैदान पर कमाल दिखाया वो काबिल ए तारीफ था. ये एक अच्छा सिरदर्द है कि जब आप मैदान पर रहते हो और ये समझ नहीं आता कि आप किससे गेंदबाजी करवाओ. आपके पास जब एक्स्ट्रा ऑप्शन होता है तो ये अच्छी चीज है. आप हर मैच में कुछ नया सीखते हैं. कुछ एरिया में हमें सुधार करनी होगी. हम बैठेंगे और अगले गेम से पहले इसपर बात करेंगे.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने लिए. अर्शदीप सिंह को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.