टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर हसन का ऐसा कैच लिया जिसे देखने के बाद इसे इस टेस्ट का सबसे धमाकेदार कैच बताया जा रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है. भारत को चौथी पारी के 15वें ओवर में पहली सफलता मिली.
जायसवाल का हैरतअंगेज कैच
बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर को अच्छी लेंथ डाली जो आउटसाइड ऑफ जा रही थी. ऐसे में पिच से बुमराह को एक्स्ट्रा बाउंस मिली. जाकिर यहां शॉट खेलने के चक्कर में जल्दबाजी कर गए और उनके पैर में कोई हरकत नहीं दिखी. इस इस तरह गेंद ने बैट का मोटा बाहरी किनारा लिए. इस बीच गली में यशस्वी जायसवाल फील्डिंग कर रह थे. 0.65 सेकेंड्स में ही जायसवाल उलटी तरफ झुके और एक हाथ से कैच लेकर सभी को चौंका दिया. इस कैच को देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए और उन्हें यकीन नहीं हुआ. इसके अलावा बुमराह ने जायसवाल को विकेट दिलाने के लिए धन्यवाद किया.
इससे पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने धांसू पारी खेली और 128 गेंदों पर 109 रन ठोके. वहीं शुभमन गिल ने 176 गेंद पर नाबाद 119 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को और आगे पहुंचाया. ऋषभ पंत का शतक इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि साल 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद अब जाकर 634 दिन बाद उनकी वापसी हुई है. पंत ने 124 गेंद पर टेस्ट करियर का छठा शतक ठोका. पंत के बाद गिल ने अपना शतक पूरा किया. बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही ढेर हो गई थी जिसके चलते टीम को इतना टारगेट मिला है.
ये भी पढ़ें-