IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने लिया टेस्ट मैच का सबसे धमाकेदार कैच, जाकिर को आउट करने के लिए एक हाथ से लपक डाली गेंद, VIDEO

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने लिया टेस्ट मैच का सबसे धमाकेदार कैच, जाकिर को आउट करने के लिए एक हाथ से लपक डाली गेंद, VIDEO
गली में एक हाथ से कैच लेते यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएलेकिन फील्डिंग में उन्होंने कमाल का कैच लिया

टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर हसन का ऐसा कैच लिया जिसे देखने के बाद इसे इस टेस्ट का सबसे धमाकेदार कैच बताया जा रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है. भारत को चौथी पारी के 15वें ओवर में पहली सफलता मिली.

जायसवाल का हैरतअंगेज कैच


बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर को अच्छी लेंथ डाली जो आउटसाइड ऑफ जा रही थी. ऐसे में पिच से बुमराह को एक्स्ट्रा बाउंस मिली. जाकिर यहां शॉट खेलने के चक्कर में जल्दबाजी कर गए और उनके पैर में कोई हरकत नहीं दिखी. इस इस तरह गेंद ने बैट का मोटा बाहरी किनारा लिए. इस बीच गली में यशस्वी जायसवाल फील्डिंग कर रह थे. 0.65 सेकेंड्स में ही जायसवाल उलटी तरफ झुके और एक हाथ से कैच लेकर सभी को चौंका दिया. इस कैच को देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए और उन्हें यकीन नहीं हुआ. इसके अलावा बुमराह ने जायसवाल को विकेट दिलाने के लिए धन्यवाद किया.

 

इससे पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने धांसू पारी खेली और 128 गेंदों पर 109 रन ठोके. वहीं शुभमन गिल ने 176 गेंद पर नाबाद 119 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को और आगे पहुंचाया. ऋषभ पंत का शतक इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि साल 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद अब जाकर 634 दिन बाद उनकी वापसी हुई है. पंत ने 124 गेंद पर टेस्ट करियर का छठा शतक ठोका. पंत के बाद गिल ने अपना शतक पूरा किया. बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही ढेर हो गई थी जिसके चलते टीम को इतना टारगेट मिला है.

 

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल ने 5वीं टेस्‍ट सेंचुरी लगाकर किया बड़ा कमाल, राहुल द्रविड़-विराट कोहली समेत एक साथ इतने दिग्‍गजों को पछाड़ा

IND vs BAN: 'अरे इधर आएगा भाई', ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश की फील्डिंग, बॉलर ने माना आदेश, सामने आया Video

राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...