Ind vs Ban 3rd T20I: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तब्दीली तय, इस स्टार को मिलेगा खेलने का मौका! 3 सीरीज से कर रहा है इंतजार

Ind vs Ban 3rd T20I: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तब्दीली तय, इस स्टार को मिलेगा खेलने का मौका! 3 सीरीज से कर रहा है इंतजार

Highlights:

भारत ग्वालियर और दिल्ली टी20 मुकाबले जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर चुका है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के तीन खिलाड़ी अभी तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं.

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. उसने ग्वालियर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टी20 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली. अब तीसरा मुकाबला हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाना है. इसके जरिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के पास क्लीन स्वीप का मौका रहेगा. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. जिन खिलाड़ियों को अभी तक नहीं आजमाया गया है उन्हें मौका दिया जा सकता है.

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मुकाबले एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ खेले. पहले मैच से तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया था. दोनों ने अभी तक प्रभावित किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट आखिरी मुकाबले में हर्षित राणा को आजमा सकता है. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले इस पेसर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए धमाल मचाया था. इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन खेलने के मौके नहीं मिले. अब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरी सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है. समझा जा सकता है कि इसमें उन्हें डेब्यू कराया जा सकता है.

हर्षित राणा के अलावा इन्हें भी मिल सकता है मौका

 

हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले और 19 विकेट निकाले. उन्होंने ये विकेट 20.15 की औसत के साथ लिए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में उनका अहम योगदान रहा. उनके अलावा आखिरी टी20 मुकाबले में रवि बिश्नोई को भी खिलाया जा सकता है. भारत ने पहले दो टी20 में लेग स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को आजमाया है. उन्होंने बढ़िया खेल भी दिखाया है. हर्षित और बिश्नोई के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ही ऐसे हैं जिन्हें बांग्लादेश सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, रवि बिश्नोई/वरुण चक्रवर्ती.